Live India24x7

विश्व प्रसिद्ध भोजपुर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई स्नेह यात्रा

शिव तो सब के हैं, उनके मन में भेद नहीं- स्वामी तुरियानंन्द महाराज

 

रायसेन l प्रदेश सरकार द्वारा मप्र जन अभियान परिषद के समन्वय में जिले में चल रही स्नेह यात्रा के दसवें दिवस औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के ग्राम भोजपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध भोजेश्वर महादेव मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई। यात्रा में बद्रीनाथ नारायण धाम ऋषिकेश से यात्रा में शामिल स्वामी तुरियानंद महाराज जी ने उपस्थित नागरिकों को आर्शीवचन देते हु कहा कि भगवान शिव तो सब के हैं। उनके मन में कोई भेद नहीं है। जब सृष्टि को चलाने वाले के मन में भेद नही तो फिर मानव से मानव में भेद कैसा? मप्र सरकार भी ग्रामीणजन, आदिवासी जन, पिछड़े जन को जोड़ने स्नेह यात्रा से समरसता का जो संदेश दे रही है वह हर वर्ग को जोड़ने की बड़ी पहल है। हमें सब को साथ लेकर चलना है।

स्वामी तुरियानंद महाराज जी ने कहा कि आज मप्र में स्नेह का अमृत बरस रहा है जो कही ना कहीं से सतमार्ग की ओर समुदाय को आगे लाने प्रेरित करेगा। स्नेह यात्रा भोजपुर से प्रारंभ होकर बिजोर सौथर, कामतोनकासिया, बिनेका, देहगांव, घाटपिपलिया, सिवनी अर्जनी पहुंची। ग्रामीण जनों ने बड़ी संख्या में स्नेह यात्रा का स्वागत किया। ग्राम के सबसे पिछड़े व्यक्ति का गुरूजी द्वारा स्नेह सत्कार किया गया। जगह-जगह ग्रामीण संस्कृति की झलक देखी गई। ग्राम को प्राकृतिक तरीके से यात्रा के स्वागत में सजाया गया था। देहगांव में गौपूजन के बाद गौ-ग्राम की परिकल्पना में संकल्प दिलाया गया। इकलवाड़ा एवं घाटपिपलिया में हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। इस दौरान जनपद के प्रशासनिक अमले के साथ जन अभियान परिषद के अधिकारी एवं नवांकुर संस्था मेंटर्स जन सेवा मित्र एवं सीएमसीएलडीपी के स्टूडेंट यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। स्ने्ह यात्रा के द्वितीय खण्ड में सिवनी, अगरिया में निकाली गई जहॉ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया एवं संकीर्तन, सत्संग के साथ स्वामी जी द्वारा आर्शीवचन दिये गये। स्नेह यात्रा का रात्रि विश्राम अगरिया में होगा। दिनांक 26 अगस्त को स्नेह यात्रा ग्राम सर्रा से प्रारंभ होगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7