Live India24x7

थाना रैपुरा पुलिस द्वारा 05 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम चित्रकूट

पुलिस अधीक्षक चित्रकू ट वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष रैपुरा श्री शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन* में 05 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

*(क) उ0नि0 रमेश सिंह यादव उनके हमराही आरक्षी निर्दोष कुमार* द्वारा 1. मुकदमा नंबर 2327/2020 धारा 332/353/504/506 भादवि0 का वारण्टी अभियुक्त प्रकाश मिश्र पुत्र सागर मिश्र निवासी ग्राम भौंरी थाना रैपुरा जिला चित्रकूट 2. मुकदमा नंबर 1251/2021 संबंधित एनसीआर नंबर 105/2020 धारा 323/504/506 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त बड़का पुत्र सत्यदेव निवासी ग्राम दीनापुर मजरा बसिला थाना रैपुरा जिला चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

*(ख) उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह तथा उनके हमराही आरक्षी निर्दोष भारती* द्वारा मुकदमा संख्या 344/2019 मु0अ0सं0 73/15 धारा 379/411 भादवि0 व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम व धारा 3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 207 एमवी एक्ट के वारण्टी अभियुक्त पहलवान पुत्र मोतीलाल पटेल निवासी ग्राम कोल्सा मजरा लौरी लोखरी थाना रैपुरा जिला चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

*(ग) उ0नि0 सिद्धनाथ राय तथा उनके हमराही आरक्षी सुरेंद्र सिंह* द्वारा मु0नं0 25/2016 मु0अ0सं0 08/15 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त1. छेदीलाल सोनकर पुत्र गुलजार 2. कमलेश पुत्र छेदीलाल सोनकर निवासीगण ग्राम इटवा थाना रैपुरा जिला चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7