जिला ब्यूरो हुकुम सिंह तेकाम
रायसेन l मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन जिले की बाड़ी तहसील के ग्राम खपरियाकलां में अपने मामा श्री रणधीर सिंह चौहान के निवास पर पहुंचे तथा शोकाकुल परिवार से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। श्री रणधीर सिंह चौहान के पुत्र स्व. श्री भगवानदास चौहान का 31 जुलाई को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्व. श्री साहब सिंह, स्व. श्री बैनी सिंह, स्व. श्री भवानी सिंह, स्व. श्री रतन सिंह तथा स्व. श्री श्यामलाल बनखेड़िया के निवास पर भी पहुंचकर परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी गई। मुख्यमंत्री खपरियाकलां में अन्य परिचितों के निवास पर भी पहुंचे तथा कुशलक्षेम जानी। इस दौरान लाड़ली बहनों तथा भांजियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी भी बांधी गई।

Author: liveindia24x7



