ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम चित्रकूट
जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के आधार पर निर्वाचन नामावलियों का पुनरीक्षण के संबंध में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों /उनके प्रतिनिधियों और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक जिला कलेक्टर के सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक फार्म 6 की समीक्षा की कार्यवाही के लिए अभियान चलाया गया था। उन्होंने उप जिलाधिकारी मऊ को निर्देश दिए कि फॉर्म 6 में प्राप्त फॉर्म का निरीक्षण कराएं और कहा जांच कर इसकी आंख्या भी प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग किसी भी समय जिले में आ सकता है इससे पहले ही अपने कार्यों की पूर्ण तैयारी रखें । उन्होंने सभी उप जिला अधिकारी को निर्देश दिए कि फॉर्म 6 और 7 की जहां फीडिंग नहीं हुई है उसे भी फीडिंग कराएं । जिला अधिकारी ने फार्म 6 व 7 के बारे में राजनीतिक पार्टियों से भी जानकारी लिए उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर से नवंबर तक का अंतिम सर्वेक्षण अभियान होगा उन्होंने कहा कि जितनी भी राजनीतिक दल हैं अपने-अपने प्रतिनिधियों को लगाकर इसमें अपने स्तर से देख ले तथा बताएं इसके बाद क्या सुधार किया जा सकता है। जिला अधिकारी ने कहा कि महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं उन्होंने कहा जिन महिलाओं की शादी हो गई है उसको भी ध्यान दें तथा यह भी कहा कि 18 साल की ऊपर की किशोरियों के मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं । उन्होंने सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिए की बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन की प्रगति एवं समीक्षा भी करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किये कि फॉर्म 6 पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी उप जिला अधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किये कि 18 से 19 वर्ष के बच्चों मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए स्कूल और कॉलेज में अभियान चलाकर प्रचार प्रसार कराएं उन्होंने यह भी कहा कि प्राचार्यों के पास 18 से 19 वर्ष के बच्चों का डाटा रहता है इसमें प्राचार्य के साथ मीटिंग कराएं एवं स्कूल कॉलेज में कैंप लगाकर कार्य को कराएं जिला अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से भी यही अपील किये । जिलाधिकारी ने सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किए की सभी बीएलओ को सख्त आदेश के साथ कार्य कराएं कारण नहीं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने पीडब्लूडी वोटर के बारे में जानकारी लिए और निर्देशित किया कि इसमें एक बार फिर से ट्रेस कर डाटा को रखें । उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि 80 प्लस के बहुत से बुजुर्गों का मृत्यु हो चुके हैं उन्हें मतदाता सूची से हटाया गया कि नहीं यह देख ले। उन्होंने सभी उप जिला अधिकारियों से कहा कि बीएलओ वाइज डाटा रखें कि किन बीएलओ ने इसमें कितना हटाया गया है इसका भी डाटा रखें। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिला अधिकारी कर्वी राजबहादुर, मानिकपुर रामजन्म यादव, मऊ राकेश पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, अपर उप जिला अधिकारी सतीश चंद्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीधर यादव, राजनीतिक दल कांग्रेस से कुशाल सिंह पटेल , हरि ओम करवरिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा, आरएलडी राज प्रताप आनंद, बहुजन समाज पार्टी से कौशलैद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।