Live India24x7

कार्यालय- क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जनपद चित्रकूट पत्रांक-335-2023-24 दिनांक 1 सितंबर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम चित्रकूट*

 

कार्यालय- क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जनपद चित्रकूट

पत्रांक-335-2023-24 दिनांक 1 सितंबर

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर एथलेटिक्स की प्रदेशी प्रतियोगिता दिनांक 11 से 12 सितंबर तक वाराणसी में आयोजित की जा रही है तथा बास्केटबॉल की प्रतियोगिता 18 से 21 सितंबर बास्केटबॉल सिर्फ पुरुषों के लिए अयोध्या में आयोजित की जा रही है तथा एथलेटिक पुरुष और महिला में आयोजित हो रही है जिसमें चित्रकूट धाम मंडल की टीम प्रतिभाग करने हेतु भेजी जाएगी जनपद स्तर पर 5 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे एथलेटिक्स के पुरुष महिला का चयन किया जाएगा स्पोर्ट्स स्टेडियम चित्रकूट में तथा दिनांक 14 सितंबर की प्रात 11:00 बजे बास्केटबॉल पुरुष का चयन किया जाएगा 6 सितंबर को एथलेटिक का मंडली ट्रायल 15 सितंबर को पुरुष बास्केटबॉल का ट्रायल स्टेडियम चित्रकूट में किया जाएगा आता जो खिलाड़ी इस में भाग लेना चाहिए उपरोक्त तिथियों में आकर ट्रायल दे सकते हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7