Live India24x7

भैंस चोरों पर मेहरबान थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी, पीड़ित की नहीं दर्ज की एफ आई आर नामजद प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी नहीं की गई कोई कार्यवाही

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम चित्रकूट

पीडितों ने पुलिस अधीक्षक महोदया व संपूर्ण समाधान दिवस में दिया प्रार्थना पत्र, नहीं लिखी गई एफ आई आर आनन फानन में थाना मानिकपुर में एक पीड़ित की लिखी गई एक अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर, दूसरा पीड़ित एफ आई आर दर्ज़ कराने के लिए दर दर रहा भटक

चित्रकूट.* थाना मानिकपुर के सरैया चौकी अंतर्गत सरैया गांव के राजापुर रोड़ तिराहे के पास से दिनांक 23/24.08.2023को भैंस चोरों ने दो भैंसे व एक पडिया चोरी कर ली गई जिसमें प्रेमचंद्र पुत्र भइया लाल की घर के बाहर बंधी एक भैंस व एक पडिया चोरी कर ली गई वहीं दूसरी ओर मनीष कुमार पुत्र मांगलिस की एक भैंस घर के अंदर से चोरी कर ली गई जिसकी सूचना पीडित प्रेमचंद पुत्र भइया लाल द्वारा दिनांक 24/08/2023 को चौकी प्रभारी सरैया को दी गई जिसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई थी पीड़ितो द्वारा चोरी की गई भैंसों की काफी खोजबीन की गई तभी दिनांक 28/08/2023 को पता चला कि राजापुर मंडी में भैंसें बिक रही है जिसके कारण पीड़ित राजापुर मंडी पहुंचे जहां से पीड़ित प्रेमचंद की पडिया बरामद हुई जिसमें पीड़ित को भैंस चोरों का पता चला जिसका नामजद शिकायती पत्र दिनांक 29/08/2023को पीड़ित प्रेमचंद पुत्र भइया लाल व पीड़ित मनीष कुमार पुत्र मांगलिस ने थाना प्रभारी मानिकपुर को दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई पीड़ितों द्वारा दिनांक 01/09/2023को पुलिस अधीक्षक महोदया को शिकायती पत्र दिया गया जिसमें चौकी प्रभारी सरैया ने पीडितों को पडिया सहित चौकी बुलाया जिसमें पीड़ितों सहित सैंकड़ों ग्रामीण चौकी पहुंचे जहां पर पडिया की शिनाख्त के लिए कुछ लोग एम पी से बुलाए गए थे वहीं पर पडिया चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य भी पहुंचे थे लेकिन शिनाख्त होने के बाद पडिया पीड़ित प्रेमचंद को दे दी गई l

वहीं पीड़ितों की भैसों का पता नहीं लग पाने के कारण पीड़ितों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मानिकपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसको लेकर थाना प्रभारी मानिकपुर द्वारा आनन फानन में पीड़ित प्रेमचंद द्वारा दिनांक 24/08/2023 को चौकी सरैया में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार दिनांक 02/09/2023 को एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया l

 

वहीं पीड़ित मनीष कुमार पुत्र मांगलिस न्याय के लिए आज भी दर दर भटक रहा है पीड़ित मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि जब मेरी भैंस चोरी हुई थी तब मैं बाहर था भैंस चोरी की सूचना मिलते ही जब मैं वापस आया तब दिनांक 29/08/2023को थाना प्रभारी मानिकपुर को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तभी दिनांक 01/09/2023को मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया को शिकायती पत्र दिया गया और फिर दिनांक 02/09/2023को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मानिकपुर में शिकायती पत्र दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है l

 

सबसे बडी सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ़ जहां मुख्यमंत्री योगी कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा सरकारी निर्देशों को दर किनार करते हुए सरकार की छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है l

 

अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदया मामले को संज्ञान में लेते हुए भैंस चोरों पर शिकंजा कसने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेंगी या फ़िर थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी की भैंस चोरों पर मेहरबानी के चलते ऐसे ही पीड़ितों को न्याय से वंचित होना पड़ेगा यह एक बड़ा सवाल है l

liveindia24x7
Author: liveindia24x7