जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात सिलहरा गाँव में खेत से पशुओं को चरा कर लौट रहे साइकिल सवार वृद्ध की तालाब में गिरने से मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर अंतिम संस्कार कर दिया।
राजपुर थाना क्षेत्र के सिलहरा गाँव निवासी नन्हेलाल (65) गुरुवार को गाँव किनारे खलिहान में बकरी चराने गये थे। साइकिल से वापस लौटते समय गाँव किनारे पक्के तालाब में साइकिल समेत गिर गये। ग्रामीणों ने दौडकर उन्हें तालाब से बाहर निकाला। इस दौरान उनकी मौत हो गई। अचानक हुये हादसे से मृतक की पत्नी शकुंतला देवी छोटे भाई जगराम व शिवनंदन बिलखते रहे। छोटे भाई जगराम ने बताया बड़ा भाई नन्हेलाल भूमिहीन मजदूर था। मृतक के दो बेटे अशोक व संजू दिल्ली की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं बेटी मधु की शादी हो चुकी है। परिजनों ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। उपनिरीक्षक रामशंकर पाल ने बताया कि परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से इंकार किया है।

Author: liveindia24x7



