ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
चित्रकूट। दिनांक 07.09.2023 की रात्रि में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन्स चित्रकूट एवं थाना कोतवाली कर्वी में हर वर्ष की भांति पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अनुज कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/यातयाता एस.पी सोनकर प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइंस एवं थाना कोतवाली कर्वी में विधि-विधान से हवन पूजन कर भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया गया | पुलिस लाइन्स एवं थाना कोतवाली कर्वी कीर्तन पार्टी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की भक्तिमय गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध किया गया ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा भगवान श्री कृष्णलीला सम्बन्धित भव्य झांकियो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति सपरिवार उपस्थित होकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य भक्तिमय कार्यक्रम का आनंद लेते हुए दिखाई दिए | इसी दौरान पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस कम्पीटीशन में राधा-कृष्ण की ड्रेस पहनकर प्रतिभाग किया गया । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम देकर पुरुस्कृत किया गया ।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना/चौकियों में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

Author: liveindia24x7



