लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा कर सकती है बङा उलटफेर
ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
चित्रकूट बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यह विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है कि 02जून 1995को हुए गेस्ट हाउस कांड में हमारी आदर्श बहन कुमारी मायावती जी की जान बचाने वाला व्यक्ति ब्रह्मदत्त द्विवेदी एक ब्राह्मण ही था जिसे बहन जी अपना मुंहबोला भाई मानती थी…
आज हमारे बहुजन समाज के कुछ लोग कहते हैं कि ब्राह्मण दलित विरोधी है…ब्रह्मण हमारा विरोधी नहीं… हमारा विरोधी तो हमारा बहुजन समाज ही है जो एकजुट नहीं होना चाहता है लेकिन सत्ता पाने के ख़्वाब देखता है…ओ हम सब मिलकर बसपा की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर चलकर बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मज़बूत करें

Author: liveindia24x7



