खरगोन 14 सितंबर 2023। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के मार्गदर्शन में गुरूवार को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. देवड़ा ने कहा भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है। हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गायत्री चौहान ने कहा कि हिंदी सहज, सरल और सुगम भाषा होने के साथ विश्व की संभवतः सबसे वैज्ञानिक भाषा है। इस अवसर पर प्रो. अकबर अली, डॉ. गणेश पाटिल ने भी अपने विचार अभिव्यक्त कर सभी विद्यार्थियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. छितू सिंह चौहान ने किया एवं आभार डॉ. वैशाली मोरे ने किया। इस अवसर पर डॉ. तुषार जाधव डॉ. रुपेश जमरे सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Author: liveindia24x7



