Live India24x7

कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के 03 मुकदमों का किया सफल अनावरण , 01 अभियुक्त व 03 बाल अपचारी गिरफ्तार 

02 अदद सिक्के सफेद धातु, 02 अदद पायल सफेद धातु व 01 अदद लोहे का सब्बल, 01 अदद सोलर प्लेट, तथा चोरी का 1020 रूपये बरामद

पी ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम द्वारा चोरी के 03 मुकदमों का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त व 03 बालचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद सिक्के सफेद धातु, 02 अदद पायल सफेद धातु व 01 अदद लोहे का सब्बल सहित 01 अदद सोलर प्लेट, चोरी का 1020 रूपये बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली कर्वी में नियुक्त उ0नि0 रामअधार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर मंदाकिनी पुल के पास से मु0अ0सं0 508/2023 व 436/2023 धारा 457/380 भादवि0 व मु0अ0सं0 394/2023 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित 03 बाल अपचारियों को गिरप्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 अदद सिक्के सफेद धातु, 02 अदद पायल सफेद धातु व 01 अदद लोहे का सब्बल तथा चोरी का 1020 रूपये बरामद हुए । बाल अपचारियों ने पूछताछ के दौरान बताया की हमलोग एक साथ मिलकर बन्द मकान व दुकानों का शटर सब्बल की मदद से तोड़कर चोरियां करते है। हम तीनों ने प्रयागराज कौशाम्बी तथा चित्रकूट आदि स्थानों में घुम – घुम कर कबाड़ बिनने के बहाने बन्द मकान व दुकान की शटर को दिन में रैकी करके चिन्हित करते थे। तथा रात्रि में उन्ही चिन्हित मकान व दुकानों में सब्बल की मदद से शटर व ताला तोड़कर चोरी करते थे। बाल अपचारियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमलोगो ने इटरौर भीषमपुर के स्कूल के छत पर लगे 03 सोलर प्लेट को चोरी करके इलाहाबाद रोड स्थित साजिद कबाड़ी उर्फ लंगड़ा के यहा बेच दिया था। पुलिस टीम द्वारा तीनों बाल अपचारियों को लेकर बतायी गयी कबाड़ की दुकान पहुचें वहाँ से अभियुक्त मुहम्मद साजिद पुत्र मुहम्मद नसीम निवासी लक्ष्मणपुरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 01 अदद चोरी की सोलर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7