Live India24x7

बसपा के तत्वाधान गांव चलो अभियान का अरछा बरेठी में एक दिवसीय कैडर कैम्प किया गया

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट जिले के कर्वी सदर विधानसभा 236 क्षेत्र के सेक्टर ब्योहरा के गांव अरछा बरेठी मे बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एड शिवबाबू वर्मा की अध्यक्षता में सेक्टर ब्योहरा में बसपा द्वारा आयोजित एक दिवसीय कैडर कैम्प किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ता द्वारा बहुजन समाज पार्टी की नीतियो को आमजन तक पहुंचाना । तथा अधिक से अधिक लोगो को बहुजन समाज पार्टी से जोड़े । क्योकि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में बहन मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाना है । आज भाजपा के शासन में किसान, नौजवान, छात्र, व्यापारी सभी परेशान है। मुस्लिम समाज को डराया जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी के साथ मुस्लिम समाज के आने से भाजपा कमजोर होगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब समाज के गरीबों के उत्थान के लिए अभियान चलाया था। उसी तरह काशीराम ने बहुजन समाज को मजबूत बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी का गठन किया।जिला अध्यक्ष ने कहा कि बहन मायावती ने अपने शासनकाल में सभी को नौकरी दी। आज हमें अच्छी शिक्षा की जरूरत है। नौकरी की जरूरत है। लेकिन प्रदेश में जंगल राज कायम है। कानपुर की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। लेकिन चुनाव जब आता है तो भाजपा के लोग राशन बांट कर वोट लेना चाहते है। लोकसभा चुनाव में पूरे दमखम से सभी कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव में पार्टी को मजबूत करे। बसपा के कार्यकर्ताओं उत्साहित हैं।

इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव बाबू वर्मा एडवोकेट, विधानसभा प्रभारी कौशलेंद्र कुमार एडवोकेट, रावेंद्र कुमार वर्मा जिला प्रभारी बसपा चित्रकूट, शिवबरन वर्मा विधानसभा सचिव बसपा चित्रकूट ,सोनपाल वर्मा विधानसभा सचिव चित्रकूट, राजेश कुमार रैकवार नगर महासचिव बसपा चित्रकूट, राजकमल वर्मा विधानसभा अध्यक्ष 236 ,उमेश प्रधान सेक्टर अध्यक्ष ब्योहरा, देव पाल वर्मा सहित सेक्टर ब्योहरा के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता ,समर्थक साथी एवम् सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7