Live India24x7

कानपुर देहात: गरीब महिला बच्चे को ठिलिया में नीचे सुलाकर भुट्टा भुजंकर परिवार का चला रही खर्च , नही मिल रहा सरकारी योजना का कोई लाभ

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात सरकार गरीबो के लिये बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबो को सरकारी योजनाओं का लाभ देने की बात कर रही है। लेकिन कानपुर देहात में गरीबो को योजना का लाभ मिलता नही दिखाई दे रहा है । गरीब परिवार आज भी किसी तरह अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। जब ऐसे गरीब परिवारों को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है तो आखिर किन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। बड़ी बात तो यह कि जिस जगह ये लोग छोटा मोटा धंधा कर अपना जीवन यापन कर रहे है। वहाँ से जनपद के अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि भी यही से गुजरते रहते है लेकिन आज तक किसी की नजर इन पर नही पड़ी है। ऐसा ही दिल को झकझोर देने वाला मंजर कानपुर देहात के जनपद न्यायालय के बाहर देखने को मिल बही कानपुर देहात जनपद न्यायालय के बाहर ये गरीब7 महिला ठिलिया में भुट्टा भुजंकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रही है । और महिला के 2 छोटे छोटे बच्चे है। महिला अपने बच्चों को साथ मे ही रखती है। इस महिला का पति , माता पिता कोई नही है। बच्चों को ठिलिया में नीचे सुलाकर भुट्टा भुजंकर अपना खर्च चलाती है। ऐसे दिल को झकझोर देने वाले मंजर को देख जब हमने महिला से बात की तो महिला ने बताया कि उसका कोई नही है । और उसे किसी सरकारी योजना का लाभ भी नही मिल रहा है। जिसके कारण मजबूरी में बच्चों को साथ लाकर ठिलिया में भुट्टा भुजंकर अपना गुजर बसर कर रही है। बच्चों को इसी ठिलिया में सुला लेती है। और अपने कार्य सम्पति के बाद झुपड़ी में अपनी गुज़र बसर करती है।

बाइट – रीता (गरीब महिला )

liveindia24x7
Author: liveindia24x7