Live India24x7

Search
Close this search box.

जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत भंभई में बीच गांव में गौशाला का बैल मरा पड़ा हुआ है गांव में गंदगी का अंबार ध्यान नहीं देते प्रधान व सचिव ग्राम पंचायत सचिवालय में लटकता रहता है ताला

गांव में जाकर सच की आवाज उठाने पर प्रधान/सचिव के समर्थक द्वारा पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी

 ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

जनपद चित्रकूट के कर्वी तहसील व ब्लॉक कर्वी अंतर्गत ग्राम पंचायत भंभई है जो कि जिला मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर है ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवालय में ताला लटकता नजर आ रहा है ग्राम प्रधान व सचिव की भरपूर दादा गिरि चलती है जो विकास के नाम पर आपसी मिली भगत करके आए हुए ग्राम विकास के लिए सरकारी धन का बंदरवाट कर लेते हैं और ग्राम पंचायत में किसी प्रकार का कोई भी विकास नजर नहीं आता गंदगियों का अंबार भरा पड़ा है ग्रामीणों ने बताया की 19 96 की बनी हुई नालियां अभी तक बनी है कोई दूसरी नाली नहीं बनाई गई गांव में नालियों में सफाई नहीं की जा रही है जिससे बरसात का पानी रुक जाता है गांव में घरों में घुस जाता है जो कुछ घर भी गिर चुके हैं और किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं किया जाता।

 

ग्राम पंचायत के गौशालय में रखे गए पशु जानवर को अन्ना छोड़ दिया जाता है जो की 5 – 6 दिन पहले बीच गांव में बने घर में गौशाला का बैल घर के अंदर घुस गया वापस न निकल पाने के कारण घर के अंदर ही मर गया मर जाने के बाद इसकी सूचना ग्राम प्रधान व सचिव को दी गई लेकिन उन्होंने किसी प्रकार से उसको हटवाने के लिए तैयार नहीं हुए घर के खंडहर में पड़े हुए बैल की गंदगी से पूरे गांव में भयंकर बीमारी की सामना करना पड़ सकता है ग्रामीणों ने बताया की यह बेल पड़ा है इसके ऊपर से मिट्टी डाल दिया गया है और नमक डाल दिया है लेकिन घर से बाहर निकलवाने के लिए अभी तक प्रधान और सचिव नहीं पहुंचे जबकि गौशाला की यह हालात हैं की पशु निकलकर चले जाते हैं और लोगों की फसल नष्ट करते हैं तथा गांव में घुस जाते हैं अब गांव में घुसकर यह बेल का मर जाना ग्राम पंचायत के सचिव व प्रधान पर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है जिले से सटे हुए ग्राम पंचायत में यह स्थिति बनी हुई है *प्रधान सचिव के समर्थक द्वारा पत्रकार को फोन कर जान से मारने की दी गई धमकी*

सच की आवाज उठाने व सच खबर चलाएं जाने पर गांव के प्रधान व सचिव के समर्थक अपने आप को बीजेपी का नेता कह कर पत्रकार को फोन कर धमकी दी की दोबारा इस गांव की तरफ देखना नहीं इस गांव की किसी प्रकार की कोई खबर दोबारा यदि लगाई जाती है और किसी प्रकार से कोई जांच हुई गांव में तो तुम जैसे पत्रकारों को अपनी जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ेगा और ऐसी मौत दी जाएगी की पहचानने वाला भी नहीं पहचान पाएगा धमकी भरे शब्दों से प्रधान व सचिव के समर्थक पत्रकार को फोन करते हैं अब देखना यह है की शासन प्रशासन उचित कार्रवाई करता है गांव का विकास होगा ,ग्राम पंचायत सचिवालय का ताला खुलेगा गौशाला के जानवरों का बंदोबस्त होगा और गांव में हो रही अनियमितताओं के प्रति करवाई की जाएगी, या शासन प्रशासन भी इन गुण्डो के सामने नतमस्तक हो जायेगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7