Live India24x7

Search
Close this search box.

ग्राम पंचायत इंद्दावल के माजरे पिपली पाड़ा में किया गया भंडारे का आयोजन

 धार, ब्यूरो चीफ सुनील कुमार विश्वकर्मा

सत्यवीर तेजाजी महाराज की दशमी तिथि को सामूहिक भंडारे का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी किया गया , आयोजन में शामिल भोजन रखा गया था इस उपलक्ष में ग्रामीण जनों द्वारा भगवान तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना की गई तब पश्चात भोजन प्रसादी ग्रहण की गई कार्यक्रम में अतिथियों को बुलाया गया भारतीय जनता पार्टी बिडवाल मंडल अध्यक्ष पवन डोड भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा बिडवाल मंडल अध्यक्ष और लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ सुनील कुमार पटेल विश्वकर्मा और सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप कटारे का सपा हर पहन कर स्वागत किया गया, अनेक ग्रामीण जन महेश गुड्डा पारगी पन्नालाल भाबर सीताराम भूरिया भागीरथ जी भाबर शोभाराम जी वसुनिया जाम सिंह मावी मायाराम जी गोपाल जी कटारे और अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7