ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना: प्राप्त जानकारी अनुसार थाना जसो अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरदहा कला के जुझार की पुलिया में नागोद राहिकवारा की ओर से आ रहा हाईवा जिसमें रोड निर्माण हेतु गिट्टी लोड थी स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण पुलिया में जा गिरा और पलट गया जिसमें ड्राइवर को मामूली खरोच आई है किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई