Live India24x7

दबंग व्यक्तियों ने साधारण किसान के घर किया हमला लाखों का किया नुकसान

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर के रामप्यारी पत्नी बीरेंद्र के घर गांव के व्यक्तियों ने किया सामूहिक हमला।

पीड़िता शांति प्रिया महिला है पीड़ित के घर में 25 सितंबर 2023 को समय 2:00 बजे दिन को शालिग्राम,शिवदास पुत्रगण नत्थू द्विवेदी, शालिग्राम की पत्नी पिंटू और काजल सभी लोग लाम बंद होकर पीड़िता के घर घुसकर गाली गलौज करने लगे कहने लगे अपने जेठ राजेंद्र को बुलाओ कितना बड़ा है पीड़िता ने कहा उनसे क्या मतलब है तब पीड़िता को पिंटू उर्फ काजल ने कहा हरामजादी गदरिन् बातें करती हो और पीड़िता को थप्पड़ों से मारा बाल पकड़ कर गिरा दिया और कहा इसे हरामजादी को सबक सिखा दो इतने में शालिग्राम और धीरू ने पीड़िता को साड़ी खींच ली जिससे पीड़िता अर्द्धनग्न हो गई और पीड़िता के स्तनों में हाथ लगाया तो पीड़िता ने गुहार मारा तो लड़की माला ,जेठानी आ गए तो मुझे छोड़ कर उनको तमंचा सेवर किया तो जेठ राजेंद्र घर के अंदर घुस गए तब जान से जान बची गांव के तमाम लोग इकट्ठे हो गए और धमकी देकर चले गए पुनः 5: 00बजे शालिग्राम तमंचा लिए शिवदास डंडा चाकू वाड़ीरू पुत्र अज्ञात निवासी शिवम 810 अज्ञात लोगों को लेकर मेरे देश के घर गाली गलौज देते हुए पहुंचे तो मेरे जेठ ने दरवाजा बंद कर लिया और सभी लोगों ने ईंटों और पत्थरों पत्थरों से घर में वार किया भयानक गाली गलौज करते हुए पत्थरों को चलाया तमंचा को लहराते रहे और घर के सामने खड़े ट्रैक्टर बोलेरो किसी से तोड़ दिए हैं बुरी तरह से छाती ही ग्रस्त हो गए हैं वाहनों की तोड़फोड़ किया वह लूट पाठ किया है साथिया का पति बगल में लेटा था अपने घर में ताला डाले थे तो रात्रि करीब 1:00 बजे शालिग्राम गाली दे रहा था कहा साल ले ताला बंद करके कहीं चले गए हैं प्रार्थना के पति दूसरे घर कि उसे पर ले छत पर लेटा था आवाज सुनकर देखा तो शालिग्राम उसके साथ तीन अज्ञात व्यक्ति मकान का ताला तोड़कर 30000 नगद बिछुआ चांदी का 300 ग्राम चावल चांदी का एक पाव का कान का नाक का माल वकील घर में चोरी करने लगे तो पति ने गुहार मेरी तो शालिग्राम में फायर किया काहे चुप रहना तुम्हारा भाई राजेंद्र कहां है तो प्रार्थना का पति दर बस चुप रह गया इसके पूर्व भी इन लोगों द्वारा मारपीट किया गया जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है प्रार्थना के परिवार वालों ने कहा खतरा है खतरा है कोई अपनी घटना खरीदना हो जिससे अपराध किया की जानवर का खतरा बना रहता है पीड़िता न्याय की गुहार के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां पुलिस अधीक्षक में आश्वासन दिया है न्याय के लिए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज