Live India24x7

संगठन का निर्णय सर्वोपरि, मिलकर विधानसभा

क्षेत्र भर से जायसवाल को शुभकामनाएं देने पहुंच रहे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी

इंट्रो -शहडोल संभाग की एकमात्र सामान्य सीट कोतमा से वैसे तो एक दर्जन से अधिक दावेदारों ने अपनी दावेदारी की थी ,लेकिन पार्टी ने सर्वे के आधार पर ही टिकट का वितरण करते हुए दिलीप जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोतमा विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी घोषित किया है हालांकि इस बार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए अभी से ही भाजपा के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिये है अनूपपुर -कोतमा/ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में विधायक रह चुके दिलीप जायसवाल के ऊपर एक बार फिर पार्टी ने भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार घोषित कर मैदान में उतारते हुए चुनावी बिगुल फूंक दिया है ! इस बार चुनाव दिलचस्प होगा , दरअसल इस बार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने एकजुटता दिखाते हुए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाकर पार्टी के तरफ से बनाए गए उम्मीदवार को भारी मतों से विजई बनाने का संकल्प लेते हुए मैदान में उतरने दिखाई दे रहे हैं ! दरअसल पार्टी ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार दिलीप जायसवाल को ही बनाया था लेकिन भाजपा के भीतरघात से इन्हें काफी नुकसान हुआ और चुनाव हार गए लेकिन इस बार संगठन के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने ईमानदारी से कार्य करते हुए जीत सुनिश्चित करने का वादा कर मैदान में उतर चुके हैं ! अगर बात करें वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव की तो कार्यकर्ता यह समझ चुके हैं की पार्टी से दगा कर अन्य पार्टी को सपोर्ट कर भी दिया जाए और अन्य पार्टी का अगर प्रत्याशी जीत भी जाए तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के लिए किसी प्रकार से भला नहीं हो सकता ! हालांकि इस बार पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने मन बना लिया है की चाहे जो हो जाए विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक को चुनकर विधानसभा पहुंचने का काम करेंगे संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लगे तैयारी में -जैसे ही विधानसभा टिकट की घोषणा दिलीप जायसवाल के नाम से हुई वैसे ही बधाई देने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लगातार दिलीप जायसवाल के निवास पहुंचे एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं इसी प्रकार पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संगठन के निर्णय को सर्वोपरि मान चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है ! हालांकि वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव की हार से दिलीप जायसवाल ने भी बहुत कुछ सीखा है और इस बार बड़ी ही सूझबूझ के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में लग चुके हैं साथ ही क्षेत्र भर के कार्यकर्ता भी इस बार मन लगाकर दिलीप जायसवाल के पक्ष में चुनाव मैदान पर उतरने की तैयारी में कस ली है ! 2008 से 2013 के मध्य दिलीप जायसवाल विधायक रहते हुए विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किया तो संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर विधानसभा का कार्यकाल पूरा किया था !

liveindia24x7
Author: liveindia24x7