खरगोन झिरन्या मे माननीय विधायक महोदया श्री मति झूमा सोलंकी जी द्वारा आज झिरन्या कैलाश धाम आश्रम में गौशाला टिन शेड का भूमि पूजन किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में जिला महामंत्री बसन्त अग्रवाल , जनपद सदस्य रुस्तम पटेल, झिरन्या सरपंच सरमिला बाई लखन मंडलोई, मंडलम अध्यक्ष नारायण नायक, भीकनगांव विधानसभा युवा महासचिव बलवीर भाटिया, विजेंद्रसिंह सिसोदिया,कड़वा पटेल, चमार सिंह भाई,दशम भाई, गोकुल भाई, अनोखी भाई, कैलाश जी, बाबूलाल नायक जी, प्रीतम भाई, राजू नायक, रामा जी नायक, सचिव सुनिल नायक एवम समस्त कार्यकर्त्ता एवम आमजन भूमि पुजन कार्यकर्ता में उपस्थित हुए।

Author: liveindia24x7



