Live India24x7

धार ज़िले में आज भी हुई तेज बारिश किसान परेशान

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार ज़िले सहित बदनावर क्षेत्र में भारी बारिश इसके कारण किसान अत्यधिक परेशान हैं! वर्तमान परिस्थिति किसान के लिए मुसीबत बनी हुई है एक तो भारी बारिश ऊपर से तेज़ हवा किसान को समझ में नहीं आ रहा कि कैसे अपनी फ़सल को बचाया!

पिछले सप्ताह हुई बारिश में किसानों का भारी नुक़सान हुआ है जिसमें निचले इलाकों में पानी भरने से फ़सल ख़राब हुई तो इधर समतल क्षेत्र में तेज हवा और बारिश के कारण लंबे समय में पकने वाली वेराइटी अधिक ख़राब हुई है!

और जो ज़मीन पर गिर गई है क्योंकि उसकी हाइट अधिक होने के कारण हवा और पानी सहन नहीं कर पाई और ज़मीन पर गिर गई!

किसान की लेट वेराइटी सोयाबीन का सर्वे होना चाहिए! जिससे उसको प्रधानमंत्री बीमा का लाभ मिल सके! लेकिन सर्वे कार्य पर किसी भी बीमा कंपनी या प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है

किसानों को बीमे का लाभ मिलना चाहिए ! यहाँ उसका अधिकार है और उसने बीमा प्रीमियम कटवाया है! वर्तमान में किसी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है समाचार लिखने तक बदनावर से लेकर धार बारिश हो रही थी!

liveindia24x7
Author: liveindia24x7