Live India24x7

गणेश विसर्जन का सिलसिला लगातार जारी

निवार नदी में आज अनंत चतुर्दशी

 ग्राम पौनियां पडरभटा महगवाआदि गांव के सभी गणेश जी जुलूस के साथ नाचते गाते बैंड बाजा के साथ में महिलाएं बच्चे सभी नाचते हुए गाते हुए गणपति बप्पा मोरिया गणपति बप्पा अगले साल फिर से आना के नारा लगाते हुए निवार नदी घाट पर विसर्जन करने क्षेत्र के लोगों द्वारा घाट पर गणेश जी की पूजा अर्चना कर नदी में विसर्जन किया गया गणेश विसर्जन कर सिलसिला शाम 4:00 बजे से खबर लिखने तक लगातार जारी है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज