निवार नदी में आज अनंत चतुर्दशी
ग्राम पौनियां पडरभटा महगवाआदि गांव के सभी गणेश जी जुलूस के साथ नाचते गाते बैंड बाजा के साथ में महिलाएं बच्चे सभी नाचते हुए गाते हुए गणपति बप्पा मोरिया गणपति बप्पा अगले साल फिर से आना के नारा लगाते हुए निवार नदी घाट पर विसर्जन करने क्षेत्र के लोगों द्वारा घाट पर गणेश जी की पूजा अर्चना कर नदी में विसर्जन किया गया गणेश विसर्जन कर सिलसिला शाम 4:00 बजे से खबर लिखने तक लगातार जारी है

Author: liveindia24x7



