ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना :रविवार को विधान सभा नागोद अंतर्गत ग्राम झीगोदर सहित विभिन्न ग्रामों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गगनेंद्र प्रताप सिंह भाजपा के अनेकों करकर्ताओ के साथ आदिवासी बस्ती में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता स्वच्छता की बात कही। आपने आदिवासियों को बातचीत के माध्यम से स्वच्छता की बात समझा दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपना को साकार करने के लिए 2 अक्टूबर 2014 को इसकी शुरुआत की गई थी जिसका दायरा लगातार बढ़ते जा रहा है और प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य होना चाहिए कि स्वच्छता का हिस्सा बने। आपने ने कहा कि आप लोग जिस जगह हैं वहां का साफ सफाई का ध्यान रखें अगर यह काम प्रत्येक व्यक्ति करता है, तो किसी भी जगह पर गंदगी का नामों निशान नहीं रहेगा। आपने भाजपा की अनेकों योजनाओं का बखान लोगो के बीच किया।

Author: liveindia24x7



