Live India24x7

भाजपा सरकार के मंत्री ने बदनावर विधानसभा को दी विकास की लहर

धार , ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा!

धार , बदनावर विधानसभा को पूर्ण विकास की ओर ले जाते हुए! माननीय औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन मंत्री मध्य प्रदेश शासन,

श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कोद में हुए! बड़े कार्यक्रम के तहत विकास की बड़ी रेखा खींच दी जिससे आम जनता का जीवन ख़ुशहाल और सुविधा जनक हो जाएगा ! सम्पूर्ण बिडवाल मंडल क्षेत्र की पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा! कार्यक्रम कोद के तेजाजी चोक पर रखा गया था! जिसमें करोड़ों के कार्यों की स्वीकृति और ज़मीनी क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया गया!अनेक विकास कार्यों का जिसमें हटवाड़ा चौक से खेड़ापति हनुमान मंदिर तक नाली निर्माण और हनुमान मंदिर से पुरानी सोसाइटी भवन तक CC रोड निर्माण लागत 19लाख रु, सम्पूर्ण गाँव में विद्युत केबल लागत लगभग 1करोड36,लाख

चार आंगनबाड़ी भवन जिनकी लागत 54 रु, लाख इसके साथ ही 2करोड,55, लाख रु, जिसमें एक नवीन पंचायत भवन व, जिसमें वार्ड क्रमांक के अनुसार चार आंगनवाड़ी भवन व एक सेगीगेशन शेड नल जल योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण गाँव में पाइपलाइन व पानी की नवीन टकी , संमवेल टंकी व संपूर्ण गांवों में भी ऐल ई डी लाइट शीतला माता मंदिर सी सी रोड आदि! ऐसे अनेक कार्य जिसमें लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया! हनुमान मंदिर की लागत 54 रु, लाख है! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव अध्यक्षता धार जिला अध्यक्ष भाजपा श्री मनोज जी सोमानी विशेष अतिथि श्री राजेश जी अग्रवाल राज्य मंत्री श्री खेमराज जी पाटीदार पूर्व विधायक श्रीमती आशा कुँवर डॉ. प्रहलादसिह सोलंकी श्री विक्रम जी पटेल जिला पंचायत सदस्य विशिष्ठ अतिथि ईश्वर जी कटारा मंडी प्रतिनिधि श्री प्रीतेश बना मंडल अध्यक्ष पवन डोड, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष जी डोल किया, हरी ओम जी वर्मा श्याम जी मुकाती सरपंच दिनेश जी मकवाना उप सरपंच संतोष जी वावडीवाला अशोकजी वैष्णव किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संदीप जी श्री नारायण से मकवाना पुन्नालाल जी मुनिया श्री अनामिका ठाकुर आदि अनेक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के उपस्थित थे!

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज