Live India24x7

लाड़ली बहना योजना नारी सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण क़दम!

धार , लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन में ऐतिहासिक परिवर्तन लाएगी!

योजना से अधिकतर महिलाओं से बातचीत के माध्यम से समझने की कोशिश की गई, तो उनके मन के भाव पता चलते है! उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में 1000 रु,बहुत महत्व रखते हैं !राशि छोटी है पर इससे हमारे ज़रूरत की पूर्ति होती है ! संपूर्ण धार ,सरदारपुर, मनावर, कुक्षी गधवानी, धरमपुरी, बदनावर में बड़ी संख्या में महिलाओं को लाभ मिला है! ग़रीब महिलाएँ इस योजना से बहुत खुश नज़र आती है !योजना सरकार की अच्छी है!और मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएँ भी खुश होते हुए कहती है की सरकार की निगाह में हमारी

महत्वपूर्ण भूमिका है,हमें उसका एहसास हुआ और अपने लोकतांत्रिक व्यवस्था का इस योजना से हमें महत्व पता चलाता है और सरकार से उनका

अनुरोध यही है की योजना रेगुलर चलनी चाहिए! और सरकार भी इस ओर लगातार क़दम बढ़ाती दिख रही है! पहले 1000 और उसके बाद 12 सौ 50 रु, होने से पता चलता है कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है! मध्यम वर्ग की शहरी आबादी वाली महिलाएँ अधिक ख़ुश है और सभी ने बातचीत में सरकार की योजना की प्रशंसा और सराहना की और मुख्यमंत्री के नाम पर भी महिलाएँ ख़ुशी ज़ाहिर करती हैं ! ज़मीनी स्तर पर योजना का महत्व पता चलता है! ग़रीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं के जीवन में ख़ुशी और सुकून प्रतीत होता है!

liveindia24x7
Author: liveindia24x7