Live India24x7

देवास जिले में 170 स्‍व सहायता समूह शासकीय उचित मूल्‍य दुकानों का कर रहे है संचालन स्‍व सहायत समूह के माध्‍यम से महिलाएं बन रही है आत्‍म निर्भ‍र, मुख्‍यमंत्री श्री चौहान को दे रही है

ब्यूरो चीफ शैलेंद्र पांचाल

देवास 06 अक्‍टूबर 2023/ देवास जिले में 170 स्‍व सहायता समूह द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिससे स्‍व सहायत समूह की महिलाएं आत्‍म निर्भर बन रही है। महिलाओं को आत्‍म निर्भर बनाने के लिए स्‍व सहायता समूह की महिलाएं मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्‍यवाद दे रही है देवास तहसील अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान छाया आजीविका स्वयं सहायता समूह दखनाखेडी में नवीन दुकान आवंटन से समूह की अध्यक्ष श्रीमती नीतू बाई ने बताया कि उनके समूह को उचित मूल्य दुकान का कार्य मिलने से समूह की महिलायें आर्थिक आत्मनिर्भर होगी, जिससे वह अत्यंत प्रफुल्लित है। समूह अध्यक्ष श्रीमती नीतू शासकीय उचित मूल्य दुकान कार्य संचालन की अनुमति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्‍यवाद दे रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7