ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना: प्राप्त जानकारी अनुसार जिन बहनों ने सावन के महिने में उज्जवला योजना के तहत सावन के महिने में गैस सेलेंडर भरवाया था उन 36 लाख 62 हजार बहनों के खाते में 219 करोड़ रूपए सब्सिडी की राशि उनके खाते मे ट्रांसफर की गई यह कार्यक्रम विधान सभा नागोद अंतर्गत ग्राम पांसी के पूजा भारत गैस एजेंसी में मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष जसो कृष्णशरण सिंह (धुन्नीराजा) रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नगर परिषद नागौद ओमप्रकाश पाण्डेय जी ने की विशिष्ट अतिथि सरपंच पांसी श्रीमती राजलली सन्तू चौधरी जी किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जसो राजकुमार सिंह जी सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजन मण्डल जसो पुष्पेन्द्र सिंह जी वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री भगवान सिंह जी गैस इजेन्सी संचालक विक्रम सिंह लाडली बहना योजना की महिलाओं एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Author: liveindia24x7



