Live India24x7

सरदार सेना के बैनर तले कांशीराम का 17 वा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट: जनपद के भरतकूप थानांतर्गत ग्राम पंचायत भारतपुर के मजरा रामपुर माफी में सरदार सेना जिला ईकाई चित्रकूट, मीरा भारती (सदस्य जिला पंचायत चित्रकूट/बुंदेलखंड प्रभारी सरदार सेना) व समस्त ग्राम वासियों के कुशल संरक्षण में बृहद शिक्षा जागरूकता अभियान व मान्यवर कांशीराम साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया,, जहां सभी वक्ताओं ने बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब व समस्त बहुजन महापुरुषों की विचार धारा पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा जागरूकता पर अपनी बात रखी,,वही मीरा भारती सदस्य जिला पंचायत चित्रकूट ने बहुजन नायक मान्यवर साहब व महापुरुषों पर बात रखते हुए शिक्षा के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए कहा की बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वह उतना ही दहाड़ेगा* आगे उन्होंने कहा कि आधी रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ,, शिक्षा वह ताला की कुंजी है जो सभी बंद दरवाजों को खोलती है,उन्होंने कहा कि आप सभी आज से प्रण करे कि हम सभी अपने – अपने बच्चो को पढाने का कार्य जरूर करेंगे..!!जिसमे प्रमुख रूप से रहे: मीरा भारती (सदस्य जिला पंचायत चित्रकूट) मोहित भाई पटेल (मंडल प्रभारी सरदार सेना),धर्मेंद्र भास्कर मंडल प्रभारी आभास महासंघ,संजय सिंह पटेल यूथ जिला अध्यक्ष सरदार सेना,अजय पाल , अलोक बौद्ध ,कुट्टू ,राजा भैया ,सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे,

liveindia24x7
Author: liveindia24x7