Live India24x7

किसानों को नहीं मिल पा रही खाद* *खाद वितरण में घोर अनियमिताएं

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट जनपद के राजापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनपुर के सहकारी समिति में खाद विक्रेता खाद किसानों को नहीं दे पा रहा है । भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के प्रति इतना संवेदनशील है कि किसानों की आय दुगना करने के लिए वह किसानों के अच्छी फसल उगाने के लिए खाद बीज व सिंचाई पर विशेष ध्यान देती है सरकार ,ताकि किसान की आय दोगुनी हो सके ,लेकिन सरकार की सोच पर पानी फेरते नजर आ रहे सहकारी समिति के कर्मचारी गण निर्भय होकर काम कर रहे हैं और खाद को चंद पैसों के लालच में रात में खाद को व्यापारियों के हाथ बेच लेता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की खाद विक्रेता जाति के आधार पर आगे – पीछे, कम – ज्यादा खाद देते हैं ।और 3:00 बजे दिन को आकर 4:30 बजे तक खाद देते हैं इसके बाद बंद कर चले जाते हैं जिससे कुल 8-10 लोगों को दिनभर में खाद मिल पाती है बाकी 10 दिन तक चक्कर काटने के बाद किसानों को दो बोरी खाद उपलब्ध हो पाती है जिससे किसानों में काफी रोस व्याप्त है और किसानों का कहना है कि हमारे ग्राम पंचायत की सोसाइटी में खाद विक्रेता सचिव का यहां से तबादला किया जाना गांव हित में व किसान हित में आवश्यक है इस मौके पर किसानों मे जीतू प्रजापति, हरिशंकर त्रिपाठी, भैया लाल पटेल ,राज बहादुर ,सुंदरता, सुनीता देवी ,हरि ओम, बाली प्रजापति, बुद्धा कोरी, मोहनलाल आरख ,जगतपाल, हरिमोहन पटेल ,हरिश्चंद्र पटेल आदि अन्य तमाम किसान उपस्थित रहे और हो रही अनियमीयताओं का विरोध कर सचिव के तबादले की मांग की है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7