ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
उप कृषि निदेशक, राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन लाभार्थी कृषकों का ई-केवाईसी एवं बैंक खाते में आधार सीडिंग नहीं हुई है, उन लाभाथी कृषकों को 15वीं किश्त का लाभ नहीं प्राप्त हो पायेगी । लाभार्थी कृषक अपने ग्राम के पंचायत सहायक, रोजगार सेवक एवं कृषि विभाग के प्रा०सहा०/ बीटीएम / एटीएम से सम्पर्क कर फेसियल ई-केवाईसी या कृषि विभाग कर्वी चित्रकूट या सभी राजकीय कृषि बीज भण्डार पर या अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से ई-केवाईसी करायें। साथ ही जिन लाभार्थी कृषक का आधार सीडिंग नहीं है, वे कृषक भी अपने संचालित बैंक खाते में आधार सीडिंग कराये या इण्डियन पोस्ट बैंक से आधार सीडिंग हेतु अपना नया खाता खुलवायें।उन्होंने सभी लाभार्थी कृषकों से अनुरोध किया है कि जिनका ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग नहीं वे कृषक उक्त प्रक्रिया अपनाकर अविलम्ब अपना ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग करायें, जिससे उनको आगामी किश्तों का लाभ प्राप्त हो सके।