Live India24x7

कलेक्टर ने किया धुपीखुर्द एवं चिरिया के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

जिला ब्यूरो विजेंद्र रोकड़े खरगोन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने आज 15 अक्टूबर को भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धुपीखुर्द एवं चिरिया के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान भीकनगांव एसडीएम श्री बीएस कलेश, तहसीलदार, जनपद पंचायत झिरन्या के सीईओ श्री एमके श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा ग्राम धुपीखुर्द में एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में बनाएं जाने वाले दो मतदान केन्द्रों एवं ग्राम चिरिया के हायर सेकेण्डरी स्कूल में बनाए जाने वाले 03 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। धुपीखुर्द के प्राथमिक शाला भवन में मतदान केन्द्र क्रमांक 226 एवं माध्यमिक शाला भवन में मतदान केन्द्र क्रमांक 227 बनाया जाएगा। ग्राम चिरिया के हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में मतदान केन्द्र क्रमांक 199, 200 एवं 201 बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों के बाहर मतदान केन्द्र का नाम, क्रमांक, विधानसभा क्षेत्र का नाम, केन्द्र में मतदाताओं की संख्या, बीएलओ का नाम लिखवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्र में बिजली, पेयजल, शोचालय एवं रैम्प की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्र के भवनों पर किसी भी तरह से सम्पत्ति विरूपण नहीं होने देने के निर्देश दिए। ग्राम धुपीखुर्द में कलेक्टर श्री शर्मा ने भीकनगांव एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ से मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुंचाने के लिए बनाएं गए रूट चार्ट पर भी चर्चा की और निर्देशित किया कि रूट का प्रभारी ऐसे व्यक्ति को बनाया जाए जिसे अपने रूट के सभी मतदान केन्द्रों की अच्छे से जानकारी हो।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7