ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना: प्राप्त जानकारी अनुसार बहुजन समाज पार्टी द्वारा सतना विधानसभा से बनाए गए प्रत्याशी श्री रत्नाकर चतुर्वेदी द्वारा विगत दिनों भाजपा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिस पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा द्वारा घोर निंदा की गई है।आपको बता दें कि श्री रत्नाकर चतुर्वेदी (शिवा) भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता थे जो कम उम्र में जनता के बीच बहुत अच्छी पकड़ बना चुके थे किंतु भारतीय जनता पार्टी ने सतना सांसद श्री गणेश सिंह को विधानसभा प्रत्याशी बनाया है, जिससे नाराज होकर रत्नाकर चतुर्वेदी हाथी की सवारी करने निकल पड़े और बहुजन समाज पार्टी ने सतना विधानसभा से इन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया इसी वजह से इन्होंने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और भारतीय जनता पार्टी व उनके नेताओं के खिलाफ बोलने लगे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा ने कहा कल बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा सतना के प्रत्याशी श्री रत्नाकर चतुर्वेदी द्वारा जिन शब्दों का प्रयोग भारतीय जनता पार्टी के लिए किया गया है इससे उनकी हताशा साफ झलकती है उन्हें जिस पार्टी ने पद पहचान व सम्मान दिया युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया उसके बाद जिले का उपाध्यक्ष बनाया कोऑपरेटिव बैंक का अध्यक्ष बनाया उसी पार्टी के खिलाफ ऐसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना अत्यंत निंदनीय है । साथ ही जिस प्रकार सांसद श्री गणेश सिंह जी के लिए शब्दों का प्रयोग किया गया वह बिल्कुल उचित नहीं है इसकी मैं घोर निंदा करता हूं।श्री सतीश शर्मा जी ने कहा बीते दिन जिन सांसद महोदय को आपके द्वारा आयोजित जगराता में बुलाकर सम्मानित किया गया वह चंद दिनों में ही टिकट न मिलने के कारण विरोधी हो गए उनके लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग उचित नहीं है।

Author: liveindia24x7



