ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना: आप को बता दें देश की रक्षा करते हुए ग्राम चूंद के निवासी नायक शहीद विनय सिंह का पार्थिव शरीर जेयू ही ग्राम में प्रवेश किया पूरे चूंद ग्राम में मातम छा गया क्षेत्र से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी पूरे छेत्र से लोग स्व.श्री विनय सिंह जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में पहुंच गए और नमन कर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित कर इस दुःख की घड़ी में हम शहीद परिवार के साथ हैं, ईश्वर से प्रार्थना की कि अमर शहीद की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।शहीद की शहादत में सुनील सिंह परिहार कोंडर जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन सतना अपनी पूरी टीम के साथ शहीद के ग्रह ग्राम पहुंच कर व्यवस्थित ग्राम वासियों को घर वालों को सांत्वना देते हुए अंतिम संस्कार करवाया जिसमे रामपुर के विधायक विक्रम सिंह जी और चित्रकूट से सुरेंद सिंह जी भी रहे मौजूद