लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट सरदार सेना के बैनर तले सरदार सेना इकाई चित्रकूट ने तीन सूत्री ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित कर अपर जिला अधिकारी चित्रकूट को सौंपा जिसमें सरदार सेना लिखे पत्र में बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा ओबीसी कैसे अधिकारों पर कुठारा घात किया है ,सरकार द्वारा जाति जनगणना नहीं कराया जा रहा है, तथा ओबीसी महिलाओं के लिए महिला आरक्षण बिल में आरक्षण सुनिश्चित नहीं किया गया और सरकारी संस्थाओं का लगातार निजीकरण किया जा रहा है जिस पर सरदार सेना की मांग है कि जाति जनगणना कराई जाए तथा ओबीसी की महिलाओं को आबादी के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित किया जाए निजीकरण को रोकते हुए निजी क्षेत्र में आरक्षण व्यवस्था लागू की जाए।जिसमे प्रमुख रूप से रहे:- मीरा भारती (बुंदेलखंड प्रभारी सरदार सेना/सदस्य जिला पंचायत चित्रकूट), मोहित पटेल (मंडल प्रभारी सरदार सेना), संजय सिंह पटेल समाजसेवी चित्रकूट (अध्यक्ष- युवा सरदार सेन चित्रकूट),शैलेंद्र सिंह पटेल ,रोहित सिंह ,अजय सिंह ,लक्ष्मण सिंह पटेल ,लवलेश कुमार ,सौरभ सिंह,मुकेश कुमार पटेल ,शुभम कश्यप ,रहीश अली व अन्य कई साथी मौजूद रहे..!!