Live India24x7

पौनियां में मां की 17 प्रतिमाये स्थापित

कटनी पौनिया में मां जगत जननी जगदंबे के अनेकों रूपों में प्रतिमा स्थापित की गई है जिसमें में रोड से गांव के हर मोहल्ले में देवी की सभी नौ रूपों का मनोहर अद्भुत रूप देखने को मिल रहा है

जिसमें सभी दुर्गा प्रतिमाओं में अलग-अलग रूप में अनेकों प्रकार से सज्जाओं के साथ जिसमेंदुबे जी के घर के पास काली मां का विकराल रूप देखते ही बनता है यहां पर सभी समिति के सदस्यों का बहुत सहयोग है आज छठवें दिन पूरा गांव देवी मां की भक्ति में डूबा हुआ देख रहा है साथ ही यहां पर करीब 400 जवारे के कलर्स बोयेहुए हैं जो सभी दुर्गा प्रतिमा और सहित नवमी को विसर्जन किए जाएंगे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज