कटनी पौनिया में मां जगत जननी जगदंबे के अनेकों रूपों में प्रतिमा स्थापित की गई है जिसमें में रोड से गांव के हर मोहल्ले में देवी की सभी नौ रूपों का मनोहर अद्भुत रूप देखने को मिल रहा है
जिसमें सभी दुर्गा प्रतिमाओं में अलग-अलग रूप में अनेकों प्रकार से सज्जाओं के साथ जिसमेंदुबे जी के घर के पास काली मां का विकराल रूप देखते ही बनता है यहां पर सभी समिति के सदस्यों का बहुत सहयोग है आज छठवें दिन पूरा गांव देवी मां की भक्ति में डूबा हुआ देख रहा है साथ ही यहां पर करीब 400 जवारे के कलर्स बोयेहुए हैं जो सभी दुर्गा प्रतिमा और सहित नवमी को विसर्जन किए जाएंगे