जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहांत । अमरौधा कस्बे में गुरुवार दो भाइयों ने बाबा व सौतेली मां की धारदार औजार से गला रेत हत्या कर दी थी वहीं पिता को बुरी तरह घायल कर दिया था पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही उनके आवास पर आज सन्नाटा पसरा रहा ।
अमरौधा निवासी विमल द्विवेदी का उनके पहले पत्नी के बच्चे ललित और दूसरी पत्नी के बच्चे अच्छत से तीसरी पत्नी खुशबू को लेकर विवाद चल रहा था जिस कारण ललित व अक्षत ने रात में चाकू से राम प्रकाश द्विवेदी वह खुशबू की गला रेट कर हत्या कर दी थी वहीं पिता विमल द्विवेदी को बुरी तरह घायल कर दिया था घटना पर पुलिस अधीक्षक व आईजी जोन मौके पर पहुंचकर पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे जिस कारण 24 घंटे के अंदर पुलिस ने छापा मार कर दोनों हत्या आरोपित ललित व अक्षत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं विमल द्विवेदी हैलट अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच झूल रहे हैं विमल द्विवेदी के आवास पर सारे दिन आज सन्नाटा पसरा रहा कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही वहीं पुलिस का भी पहरा बना रहा विमल द्विवेदी की दूसरी पत्नी कमलेश ने पहुंचकर घर को संभाला और जो भी परिचित आ रहे थे उनको सारी घटना से अवगत कराया भोगनीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया।

Author: liveindia24x7



