Live India24x7

पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया को भाजपा प्रत्यासी बनाए ,जाने पर हजारों कार्यकर्ता द्वारा भूरिया के सरदारपुर निवास पर पहुंच कर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

धार ब्यूरो चीफ़ ,सुनील कुमार विश्वकर्मा सरदारपुर

वेल सिंह भूरिया है, लोकप्रिय प्रत्याशी

भूरिया द्वारा प्रत्यासी बनाए जाने पर शनि मन्दिर जाकर पूजन कर आशिर्वाद लिया। सरदारपुर से भाजपा के लोकप्रिय नेता पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया को भाजपा का विधायक प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी मिलते ही हजारों कार्यकर्ताओं ने शाम को वेल सिंह भूरिया के घर जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं ख़ुशी जतायी वहीं पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया द्वारा भी भाजपा द्वारा पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर एवं भाजपा संगठन द्वारा पुनः विश्वास जताकर मैदान में उतरने के लिए पार्टी संगठन एवं कार्यकर्ताओं का आभार माना एवं शनि मंदिर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ में पूजन अर्चन कर आरती की सभी कार्यकर्ताओं को अपार स्नेह के लिए धन्यवाद एवं आभार माना एवं मिठाई खिलाई श्री भूरिया द्वारा अपने गृह गांव भीलखेड़ी नयापुरा पहुंचकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया एवं चुनावी शंखनाद माता-पिता के आशीर्वाद से प्रारंभ किया ।टिकट की घोषणा होते ही बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाओं का दौर सोशल मीडिया पर कहीं पोस्ट देखने को मिल रही है ।वेल सिंह भुरिया द्वारा संगठन एवं विधानसभा क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि विकास की रफ्तार को दुगनी गति से बढ़ाया जाएगा । मेरे जीवन का पल पल जनता को समर्पित है ।आपका आशीर्वाद एवं स्नेह भाजपा को विजय बनाकर यह जीत संगठन व सरदारपुर की जनता समर्पित है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज