ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना: पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव एसडीओपी नागौद के मार्गदर्शन में थाना जसो पुलिस की बडी कार्यवाही प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 24/10/23 को पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम द्वारिकापुरी झिंगोदर में एक व्यक्ति अपने घर बगिया के सामने एंव दाहिने तरफ अवैध रुप से गांजा के पौधे लगाये हुए है मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ तत्काल रवाना हो ग्राम द्वारिकपुरी झिंगोदर पहुचे जो घटना स्थल रोड से काफी दूर था तथा रोड न होने से पगडडियों व खेतो से रवाना हो बताये गये स्थान पर पहुचें ,बताये गये स्थान पर पहुचते ही बताये गये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति घर के पास मिला जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम रामभोला कोल बताया । बताये गये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जिस दौरान रेड कार्यवाही के 143 नग छोटे बडे हरे पौधे अवैध मादक पदार्थ गांजा के बजनी 23 किलो 250 ग्राम कीमत 232500/- रुपये मिले । मामला धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया कुल 143 नग हरे गांजा के पौधे बजनी 23 किलो 250 ग्राम कीमती 02 लाख 32 हजार 500 रुपये गिरफ्तार आरोपी का नाम पता रामभोला उर्फ रामबोला कोल पिता कपूरा कोल उम्र 50 साल नि. द्वारिकापुरी झिंगोदर थाना जसो,जिला सतना । सराहनीय भूमिका निरीक्षक रोहित यादव ,प्रआर संतकुमार प्रजापति ,प्रआऱ अखिलेश्वर सिंह ,संजय सिंह ,आऱ सतीष पटेल ,अजय विश्वकर्मा, श्रवण शर्मा ,राहुल द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा ।

Author: liveindia24x7



