Live India24x7

मिशन शक्ति के तहत लगी जागरूकता जन चौपाल

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू 

 

कानपुर देहात सट्टी थाना क्षेत्र शाहजहांपुर में दीदी अभियान मिशन शक्ति बालिकाओं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया

उप निरीक्षक जयंत फौजदार महिला कांस्टेबल रंजना पटेल अनामिका ने कहा बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से काम नहीं है अब डरने की आवश्यकता नहीं है मुसीबत में धैर्य रखते हुए नंबर डायल कर कर पुलिस को तत्काल सूचित करें महिलाओं व बालिकाओं को टोल फ्री नंबर हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन ,112 आपातकालीन पुलिस ,181 महिला हेल्पलाइन ,1098 चाइल्ड लाइन ,108 एंबुलेंस सेवा ,102 स्वास्थ्य सेवा 101 फायर बिग्रेड ,के बारे में जानकारी देते हुए व छात्राओं की सुरक्षा हेतु शोहदों व मनचलों पर निगरानी करते हुए एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग चाइल्ड एब्यूज साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की भी जानकारी देते हुए, बाल श्रम उन्मूलन ,बाल विवाह रोकथाम व सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए

liveindia24x7
Author: liveindia24x7