Live India24x7

सांची विधानसभा के खरबई में एसएसटी टीम ने जप्त की 183500 रू की नगदी

रायसेन l रायसेन जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खरबई में बनाए गए एसएसटी चेक प्वाइंट पर शुदक्रवार दिनांक 27 अक्टूबर को एसएसटी द्वारा वाहनों की जांच के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 04 ईडी 1165 से एक लाख 83 हजार 500 रू नगद जप्त किए गए है। उक्त वाहन के चालक दीपक कोठारी द्वारा 183500 रू नगदी के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने और संतोषजनक जबाव नहीं देने पर जप्तीनामा, सुपर्दगीनामा मौके पर बनाया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 की घोषणा के साथ ही रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। रायसेन जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा एसएसटी तथा एफएसटी टीम गठित की गई हैं। सम्पूर्ण जिले में एसएसटी की 20 टीमें तथा एफएसटी की 21 टीमें निर्वाचन आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद सतत् कार्य कर रही हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7