Live India24x7

निर्वाचन के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक हुई संपन्न

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट: बैठक में जिला अधिकारी ने कहा कि 18 से 19 वर्ष के जो युवा वोटर हैं उनको ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का प्रयास करें उन्होंने यह भी कहा कि महिला वोटर पर विशेष फोकस भी दें जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद का वोटर प्रतिशत में रेशियों कम है अन्य जनपद से कंपेयर कर हमें इसे बढ़ाना है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि कोई भी समस्या हो तो अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व, ए आर ओ व मुझसे संपर्क कर सकते हैं उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि पारदर्शिता के साथ आप लोग सहयोग करें व वाटर रेसियो को बढ़ाएं। उन्होंने सभी उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि बीएलओ के साथ मीटिंग करें एवं टारगेट दीजिए कि इतना वोटर बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि जो मतदाता की मृत्यु हो गई है उनका उन पर भी विशेष ध्यान दें इनके नाम से ही अधिक फर्जी वोट पड़ते हैं कहा की लिपिकीय त्रुटियां को भी शुद्ध कराएं । जिलाधिकारी ने कहा कि फार्म 8 पर भी विशेष फोकस दें वह रिकॉर्ड भी रखें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी कर्वी सौरव यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ राकेश कुमार पाठक, मानिकपुर राम जन्म यादव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष हरि ओम करवरिया, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कुलदीप सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष समाजवादी नरेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी संतोषी लाल शुक्ला, जिला अध्यक्ष अपना दल राम सिया पटेल, जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी शिव बाबू वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7