Live India24x7

खातेगांव – कन्नौद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों का मिल रहा अपार जन समर्थन

देवास जिला ब्यूरो चीफ कन्नौद से शैलेंद्र पांचाल की रिपोर्ट

कन्नौद। खातेगांव – कन्नौद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पं. आशीष शर्मा ने अपनी जीत पक्की करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सघन जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है, जहां भाजपा प्रत्याशी को सबसे बड़ा प्यार मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी खातेगांव विधानसभा 173 के प्रत्याशी आशीष शर्मा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने के संकल्प के साथ गुरुवार को “नेमावर मंडल” के अंतर्गत आने वाले कुनगासा , बमनगाँव , इकलेरा,सोनगाँव , गुन्नास, नवलगाँव , बापचा , खिड़किया , नयागाँव ,खेड़ी ग्रामों में जनसंपर्क किया गया । विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के जन संपर्क ने रफ़्तार पकड़ ली है, जहां उन्होंने गुरुवार जन संपर्क किया, इस दौरान बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की गई। इस दौरान जनता ने आर्शीवाद का भरपूर समर्थन किया।खातेगांव से एक बार फिर आशीष शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। संगठन ने आशीष पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है। आशीष 2013 और 2018 में भी खातेगांव विधानसभा से विधायक रहे हैं। 15 जनवरी 1978 को जन्में आशीष शर्मा एलएलबी के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उनके दिवंगत पिता गोविंद शर्मा भी खातेगांव से विधायक रह चुके हैं। आशीर्वाद लेने के उपरांत लोगों से समर्थन मांगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खातेगांव विधानसभा 2023 में भारतीय जनता पार्टी का फिर से परचम लहराएगा और योगी जी मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का काम किया जाएगा क्योंकि जनता मन बना चुकी है कि दोबारा 2023 में एक बार फिर शिवराजसिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाना है।विधायक शर्मा ने भाजपा के राज में खातेगांव कन्नौद में फिसलपट्टी की तरह चमचमाती सडक़ों के निर्माण सहित चिकित्सा, शिक्षा, मनोरंजन, स्वच्छता, जलप्रदाय एवम जल कल्याणकारी कार्यों को एक एक कर गिनाते हुए, भविष्य में सर्वांगीण विकास के लिए 17 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने का आग्रह किया । इस दौरान भाजपा के डॉ. आर. एन. यादव विधानसभा संयोजक अर्जुन पंवार अध्यक्ष विधानसभा खातेगांव, नेमावर मंडल के बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक जनसंपर्क में चल रहे थे।

 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज