लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मोत्सव बाल दिवस के उपलक्ष्य में अशोक पब्लिक स्कूल खोह में प्रारंभ हुआ वार्षिक खेलोत्सव। आशाएं -2023 यह कार्यक्रम 3 नवम्बर से 10 नवम्बर तक अनवरत चलेगा। जिसमे सभी छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धाओ पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी धूम मचाएंगे।इस कार्यक्रम का उत्घाटन सांसद आर के पटेल ने किया एवं उनके स्वगतार्थ संस्था के कर्मठ प्रबंधक वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार गुप्ता, निदेशक आकाश कुमार गुप्ता तथा संस्था प्रधानाचार्य काशी प्रसाद शुक्ला, डॉ कुसुम मिश्रा, अमित कटियार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा इस तरह के कार्यक्रम बच्चो के अन्दर नये उत्साह का संचार करते है। तथा उनको अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करते है। इसके लिए उन्होंने प्रबंधक, निदेशक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जिन्होंने इस कार्यक्रम में महती भूमिका का निर्वहन किया इसके साथ ही प्रबंधक ने भी अपने उदबोधन में छात्र – छात्राओं, शिक्षक – शिक्षिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन जागरूक अभिभावकों की भी प्रशंसा की। जो अपने बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय का पूर्ण सहयोग करते हैं ।

Author: liveindia24x7



