Live India24x7

Search
Close this search box.

आबकारी विभाग की लगातार सुदूर तथा संवेदनशील क्षेत्र में कार्यवाही जारी 05.50 लाख रुपये की सामग्री जब्त 

ब्यूरो चीफ विजेंद्र रोकड़े खरगोन 

  खरगोन – कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के आदेश पर आबकारी विभाग के संयुक्त द्वारा लगातार सुदूर तथा संवेदनशील क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है। आज 06 नवंबर को वृत कसरावद, भीकनगांव, बड़वाह तथा महेश्वर द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बसंत भीटे के नेतृत्व में वृत कसरावद के ग्राम मिर्जापुर, बोरावां तथा बहादरपुरा में दबिश देकर कार्यवाही की गई वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 07 प्रकरण पंजीबध्द कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 220 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की गई तथा 4500 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर सेम्पल लेकर मौके पर लहान नष्ट किया गया है। इस कार्यवाही में जब्त मदिरा व सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री मोहन लाल भायल, श्री मुकेश गौर, श्री देवराज नगीना तथा आबकारी मुख्य आरक्षक गणपत सागौरे, आरक्षक शिवनारायण कटारे, संतोष वर्मा, गोविंद सेल्टिया एवं रीता सिंगोरिया का सराहनीय योगदान रहा।

समाचार क्रमांक/2849/2850/मनोज/पटले

liveindia24x7
Author: liveindia24x7