देवास ब्यूरो चीफ कन्नौद से शैलेंद्र पांचाल
कन्नौद । मंगलवार दोपहर को निर्धारित समय से कुछ देर से हेलीकॉप्टर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने खातेगांव विधानसभा प्रत्याशी श्री आशीष शर्मा के पक्ष मे मतदान के लिए कोई पांच हजार जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस है तो देश में समस्या है , समस्या है तो कांग्रेस है इसको जड़ से उखाड़ फेंको,धारा 370 थी तो काश्मीर में समस्या थी धारा हटी समस्या हटी। योगीराज ने मतदाताओं को 22 नबंवर को अयोध्या के राम लला मंदिर का भी न्यौता रखते हुए कहा की मज्जित थी तो समस्या थी मज्जित हटी समस्या हटी । मध्यप्रदेश, राजस्थान, विहार को बिमारू राज्य कहा जाता था आज यही प्रदेश आज क्या स्थिति में है आप देख सकते हैं। मध्यप्रदेश राज्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आपके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर राज्य में नहीं समूचे देश में नाम कमाया है । योगीराज ने आम जनता से मंच से जय श्रीराम के नारे लगवाए गए। इसी के साथ मंच से भाषण में भाजपा को साथ देने का वचन लिया और कहा की आगामी सत्रह तारीख को आप आपका परिवार और राज्य में कहीं भी रिस्तेदारो को भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने का कहना है। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री आशीष शर्मा को भारी मतों से विजय दिलाना है। मंच से योगीराज के पहले भाजपा प्रत्याशी श्री आशीष शर्मा ने अपने भाषण में योगी राज आदित्यनाथ जी का खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में आने पर भावभीनी स्वागत के साथ अपने दस साल का कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में आगामी सत्र में सिध्दनाथ लोक की स्थापना के साथ हर घर और खेत तक पानी पहुंचाया जायेगा। समूचा विधानसभा क्षेत्र सिंचित क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने जा रहा है। इस दिशा में अनेक योजना स्वीकृत होना है और जो स्वीकृत हो गई है उनका काम चुनाव परिणाम के बाद चालू होने जा रहा है। योगी आदित्यनाथ का रोड शो निकलते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित किया इस अवसर पर हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जन उपस्थित थे

Author: liveindia24x7



