Live India24x7

Search
Close this search box.

कमिश्नर, डीआईजी व सांसद ने चित्रकूट मेले का जायजा लिया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट :जनपद चित्रकूट में तीन दिवसीय दीपावली महोत्सव का आयोजन सांसद बांदा /चित्रकूट आरके सिंह पटेल, मंडल आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा विपिन कुमार मिश्रा, जिला अधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, कोऑपरेटिव बैंक बांदा/ चित्रकूट पंकज अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, व श्रद्धेय महात्मा संत में सन्तोषी अखाड़ा से रामजी दास व दिगंबर अखाड़ा से दिव्यजीवनदास की उपस्थिति में आज फिता काटकर सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। सर्व प्रथम मानिकपुर आदिवासियों द्वारा विशेष गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी के द्वारा सरस्वती वंदना गीत व मेला गीत प्रस्तुत किए गए । तत्पश्चात भजन सम्राट पीयूष कैलाश अनुज द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया । बताते चले कि जनपद चित्रकूट की विरासत व धार्मिक स्थल का अनुरक्षण संबंधी माननीय मुख्य के निर्देशों के क्रम में जनपद चित्रकूट में तीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया है जिसके क्रम जिला अधिकारी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय दीपोत्सव मेले का आयोजन किया गया है जो भव्य रूप से सजाया भी गया है इस महोत्सव में बड़े-बड़े गीत प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7