Live India24x7

प्रेस विज्ञप्ति हर घर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी – प्रखर प्रताप सिंह

ब्यूरो चीफ रविंद्र तिवारी रीवा से

गुढ़ – आज गुढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम,गोविंदगढ़ ,खैरा और रघुनाथ पुर में श्री प्रखर प्रताप सिंह ने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चर्चा की | ज्यादा से ज्यादा मतदान हो उसके लिए वहां उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया, वहीं गांव के युवायों के साथ शिक्षा और रोज़गार संबंधी मत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की साथ ही लोगों का ऐसा हुज़ूम देख कर उन्होंने कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि अब गुढ़ विधानसभा का विकास सिर्फ आम आदमी पार्टी के द्वारा ही होगा और आप लोगों का ये उत्साह बता रहा है कि भारी मतों से जीत हमारी ही होगी| वहीं उन्होंने ने कहा की अगर जीत आम आदमी पार्टी की हुई तो सबसे पहले उनका लक्ष्य यही है की जमीनी स्तर पर स्वास्थ और शिक्षा पर वो काम करेंगे | इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।वहीँ गौरतबल है की प्रखर प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी के संभाभित युवा चेहरा हैं, जो की अमेरिका से अपनी नौकरी छोड़ कर अपने गुढ़ विधानसभा में शिक्षा , स्वास्थ और बेरोजगारी को सही दिशा देने में तत्पर हैं |

liveindia24x7
Author: liveindia24x7