Live India24x7

किशनपुरा में अनेक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।

 धार । ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा।

धार । बदनावर विधानसभा की क़िशन पूरा पंचायत में अनेक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने इनको भाजपा का दुपट्टा डालकर पार्टी में शामिल किया । वर्तमान सरपंच भीमा जी भूरिया एवं पूर्व सरपंच प्रभू लाल भूरिया के प्रयास से इन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिन्हें सदस्यता ली राकेश भूरिया आसाराम भूरिया गणपत मेंडा शोभाराम चौहान जगदीश मेंडा राधेश्याम मेंडा ईश्वर मेंडा जीवन मेंडा खेमराज मेंडा सोनू गामड़ गोवर्धन चौहान भंवरसिंह मेंडा हटे सिंह मेंडा नर सिंह चौहान दशरथ चौहान रामचंद्र चौहान कृष्णा चौहान नन्द राम चौहान मुकेश चौहान धर्मेंद्र चौहान बाबू चौहान रतन लाल गामड मुन्नालाल गामड जगदीश भूरिया बब्लू भूरिया धर्मेंद्र भूरिया आदि ने भाजपा की सदस्यता ली और भाजपा सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर शामिल हुए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज