लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ कटनी से जगदंबा पाठक की रिपोर्ट
तुलसी शालिगराम विवाह संपन्न
कटनी आज देवउठनी एकादशी को धार्मिक मान्यता के हिसाब से तुलसी और शालिग्राम का विवाह भी संपन्न होता है धार्मिक मानता के अनुसार आज विष्णु भगवान अपनी निद्रा से जागे थे आज है कि दिन से सभी शुभ कर आरंभ किए जाते हैं आज पूरे जिले में तुलसी और शालिग्राम भगवान को विधि विधान से दूल्हे की भेष में तुलसा महारानी को दुल्हन के भेष में सजाकर विद्वान पूजन कर गांड जोड़कर दोनों का विवाह संपन्न कर किया जाता है इसी तारत्मय में कटनी जिले के सभी गांव में विधिवत महिलाओं बच्चों द्वारा पूजन अर्चन कर विवाह तुलसी शालिग्राम का विवाह में सभी द्वारा धूमधाम से मनाया गया विद्वत शालिग्राम को दूल्हे के भेष में मोर पखंलगाकर एव तुलसा महारानी को विधवत रानी के भेष में करधन बाल चोटी आदि विधवततरीके से श्रृंगार किया गया