Live India24x7

तुलसी शालिगराम विवाह संपन्न

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ कटनी से जगदंबा पाठक की रिपोर्ट

 

कटनी आज देवउठनी एकादशी को धार्मिक मान्यता के हिसाब से तुलसी और शालिग्राम का विवाह भी संपन्न होता है धार्मिक मानता के अनुसार आज विष्णु भगवान अपनी निद्रा से जागे थे आज है कि दिन से सभी शुभ कर आरंभ किए जाते हैं आज पूरे जिले में तुलसी और शालिग्राम भगवान को विधि विधान से दूल्हे की भेष में तुलसा महारानी को दुल्हन के भेष में सजाकर विद्वान पूजन कर गांड जोड़कर दोनों का विवाह संपन्न कर किया जाता है इसी तारत्मय में कटनी जिले के सभी गांव में विधिवत महिलाओं बच्चों द्वारा पूजन अर्चन कर विवाह तुलसी शालिग्राम का विवाह में सभी द्वारा धूमधाम से मनाया गया विद्वत शालिग्राम को दूल्हे के भेष में मोर पखंलगाकर एव तुलसा महारानी को विधवत रानी के भेष में करधन बाल चोटी आदि विधवततरीके से श्रृंगार किया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7