Live India24x7

Search
Close this search box.

जनपद मुख्यालय के ग्राम पंचायत झिरन्या की उदासीनता एवं लापरवाही के चलते मुख्य मार्ग पर हुआ भारी अतिक्रमण पुलिस प्रशासन भी है मौन दोनों के प्रति नगर में भारी आक्रोश

जिला ब्यूरो चिप विजेंद्र रोकड़े खरगोन 

खरगोन —झिरन्या ग्राम पंचायत की उदासीनता एवं लापरवाही की वजह से झिरन्या नगर के नगर वासी हुए परेशान नगर के मुख्य मार्ग की स्थिति यह है कि समस्त व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकान इतनी बढ़ा ली है कि नगर वासियों का एवं वाहनों का निकलना दुबर हो गया है दुकानों के आसपास निवास करने वाले परिवारजनों का रहना दुबर हो गया है कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच पंच एवं सचिव का ध्यान आकर्षित कराया साथ ही पुलिस प्रशासन पटवारी एवं तहसीलदार को भी समस्या से जनप्रतिनिधियों ने ध्यान आकृष्ट कराया परंतु किसी ने भी कभी कोई कार्रवाई नहीं की फलस्वरूप सभी दुकानदार बेखोफ होकर अपनी अपनी दुकान दुकान से लेकर 20 फीट आगे तक लगाकर मुख्य मार्ग को अवरोध कर दिया है कभी भी किस समय घटना दुर्घटना की आशंका बनी रहती है मुख्य मार्ग पर स्कूल एवं बस स्टैंड होने से हमेशा रस बना रहता है ग्राम पंचायत के पदाधिकारी हम पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को तो उक्त समस्या की ओर देखना भी पसंद नहीं करता है फल स्वरुप इन दोनों के प्रति नगर वासियों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है है बाजार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कभी किसी ने है बाजार का अवलोकन तक नहीं किया है बाजार में लाखों रुपए की वसूली टैक्स के रूप में ग्राम पंचायत करती है कुछ नगर वासियों का तो यह कहना है कि झिरन्या ग्राम पंचायत तो अन्य लोग चला रहे हैं नाली सीसी रोड के काम भी वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने सरपंच को जीताया है अब वह दिन दूर नहीं की ग्रामवासी ग्राम पंचायत के सरपंच और सरपंच के खास लोगों के खिलाफ मोर्चा खुलने वाले हैं ताकि आम जनता को यह बात पता चल सके कि आखिर ग्राम पंचायत को चला कौन रहा है चर्चा तो यह भी है कि सरपंच चुनाव जीतने वाले लोगों ने निर्वाचित सरपंच को गोन कर दिया है वह जो चाहते हैं वैसा ही ग्राम पंचायत में हो रहा है नगर वासियों का दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है अगर इसे नहीं रोका तो वह दिन दूर नहीं जब नगरवासी से कई लोगों का नकाब हटाकर वास्तविकता आम जनता के सामने लाने वाले

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज